- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
स्वास्थ्य शिविर में सभी टोल कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की तो
100 दिवसीय टी0वी0 खोजी अभियान के अंतर्गत कुराना टोल प्लाजा पर लगाया गया*
हापुड़:-* मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी जी के कुशल निर्देशन में एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह के नेतृत्व में जनपद में 100 दिवसीय टी0 वी0 खोजी अभियान के अंतर्गत आज कुराना बुलंदशहर रोड पर टोल प्लाजा पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी की स्क्रीनिंग की गई एवं जिन लोगों को क्षय रोग के लक्षण दिखाई दिए उनको बलगम जांच के लिए बलगम कंटेनर दिए गए साथ ही सभी कर्मचारियों को क्षय रोग के 10 लक्षण उपचार एवं निदान के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई जिला पी0 पी0 एम0 समन्वयक सुशील चौधरी द्वारा सभी को बताया गया कि यदि किसी को खांसी आती है बलगम आता है तो वह इधर-उधर ना थूके खांसते समय मुंह पर रुमाल या तोलिया का इस्तेमाल करें यदि बलगम आए तो ब्लीचिंग पाउडर या राख में बलगम को थूके और उसको मिट्टी में गड्ढा खोदकर दबाए इसके साथ-साथ यदि किसी व्यक्ति को 10 लक्षणों में से कोई भी एक लक्षण दिखाई दे तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच अवश्य कराएं यदि कोई व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष से अधिक है मधुमेह से पीड़ित है या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है वह भी अपने टीवी की जांच अवश्य करें
0 Comment