Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

श्री लोकेश सिंह कालवी जी की दितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित की।अमरीश चौहान l

श्री लोकेश सिंह कालवी जी की दितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित की।अमरीश चौहान l                                                           

 ग्रेटर नोएडा।

वरिष्ठ समाजसेवी एवं जिला पंचायत गौतम बुद्ध नगर वार्ड संख्या 3 के लोकप्रिय प्रत्याशी  अमरीश चौहान ने श्री राजपूत करणी सेना के शीर्ष संस्थापक स्वर्गीय श्री लोकेश सिंह कालवी जी की दितीय पुण्यतिथि पर दिल्ली में अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर श्री अमरीश चौहान जी ने समाज की मजबूती और सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “समाज की एकता और सहयोग ही हमें आगे बढ़ने और नई ऊँचाइयों तक पहुँचने में मदद कर सकता है।” उन्होंने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज की भलाई को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में  अमरीश चौहान के साथ अभिषेक राघव, रामोतार सोलंकी, मूला रावल, घोड़ी बछेड़ा, राजकुमार रावल, शेरू राणा, अवधेश राणा, मयंक राणा, प्रताप राणा, आकाश रावल, विशाल रावल सहित अन्य टीम सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्वर्गीय श्री लोकेश सिंह कालवी जी को नमन किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में  अमरीश चौहान  ने कहा कि समाज के हितों की रक्षा करना और उसकी समस्याओं का समाधान करना ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर समाज सेवा का संकल्प दोहराया और सभी से सहयोग एवं एकजुटता की अपील की।

You can share this post!

गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी नीरज कुमार का सराहनीय कार्य।

जाति,धर्म देखकर करते हैं अपराधियों की पहचान राकेश त्यागी

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments