- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
Shardiya Navratri 2024:
शारदीय नवरात्र पर महंगाई का असर, पूजा-पाठ से लेकर फलाहार की सामग्री बढ़ी,जानें- रेट्स
UP News: शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इस बार पूजा-पाठ से लेकर फलाहार के समानों में महंगाई का असर देखने मिल रहा है. नारियल का दाम इस बार 80 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया.
Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्र इस 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जिसे लेकर मातारानी के भक्तों में उत्साह अभी से देखा जा रहा है. नौ दिन भक्त अलग-अलग तारीकों और पूजा पद्धतियों से मातारानी को प्रसन्न करते हैं. साथ ही भक्त जगह-जगह पांडालों में प्रतिमा स्थापित कर मां की आराधना करते हैं. नवरात्र को लेकर बाजारों में रौनक छाई हुई है. लोग समानों की खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. वहीं इस बार महंगाई का असर नवरात्र पर देखने को मिलेगा. इस बार देवी पूजा व व्रत करने वालों को पूजा के नैवेद्य व फलाहार के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.
मां दुर्गा के पूजा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले नारियल का दाम इस बार 80 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया है. वहीं काजू और बादाम की कीमतों में इजाफा हुआ है. इनकी कीमतें 200 से 300 रुपये बढ़ गई है. वहीं मखाना पहले ही 1200 से 1800 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. नवरात्र को देखते हुए बाजार सज गए हैं. पूजन सामग्री के साथ फलाहार व सूखे मेवे के में भी महंगाई का असर देखने को मिल रहा है.
कारोबारियों ने क्या कहा?
सूखे मेवों व फलाहार का थोक व्यापार करने वाले कारोबारी का कहना है कि, इस बार नारियल गोला, काजू व बदाम के दाम पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा बढ़े हैं. इसकी वजह से वह सलाना महंगाई वृद्धि दर को बताते हैं. कारोबारी ने आगे बताया कि, थोक बाजार में पिछले साल के मुकाबले नारियल गोला की कीमत 50 रुपये, काजू और बादाम की कीमत में 100-150 तक का इजाफा हुआ है. वहीं फुटकर व्यापार में ये और भी ज्यादा महंगे हुए हैं. हालांकि अन्य फलाहार जैसे सिंघाड़ा आटा, कूटू का आटा, मूंगफली, रामदाना और साबूदान के दाम में मामूली बदलाव हुआ है.
0 Comment