Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

शांति समिति की बैठक

शांति समिति की बैठक

 अनुज चौधरी

आयाजन किया गया, जिसम सवसमाज स जुड़ गणमान्य लागा समेत धार्मिक प्रतिनिधियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने सुझाव दिए। एसडीएम साक्षी शर्मा, सीओ आशुतोष शिवम और कोतवाल विनोद कुमार पांडेय ने तल्ख लहजे में कहा कि आगामी त्योहारों के साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान अनर्गल अफवाह उड़ाकर गड़बड़ी का कोई भी प्रयास करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे, क्योंकि पुति के साथ ही खुफिया विभाग ऐसे लोगों की सारी कार्यप्रणाला पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि माहौल बिगाडने का कोई भी प्रयास करने वाले शरारती तत्वों के विषय में तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि उन पर अविलंब कार्रवाई हो सके। इस दौरान लोगों को आपसी भाईचारे के साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मिलजुलकर त्योहार मनाने का संकल्प भी दिलाया गया। इस दौरान मौलाना लुकमान, महंत बरहा गिरि, गुरमुख सिंह, जिला पंचायत सदस्य हाजी आरिफ, प्रधान टीकम सिंह, पालिका सभासद महताब शर्मा, गंगा आरती सभा महामंत्री विष्णु नागर, विकास गुप्ता, कुलदीप शर्मा, मुखिया मदहत अली, आसू चौधरी, फैजान

You can share this post!

अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर करे कठोर कार्रवाई-जिलाधिकारी

धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments