- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
SIR फॉर्म को लेकर बरेली,भोजीपुरा, में हुई एक BLO, की हार्टटैक से मौत!
SIR, फॉर्म को लेकर 20, दिन में सात राज्यों, में हुई 20, से ज्यादा मौत ऐसा ही मामला बरेली भोजीपुरा ब्लॉक, के परधौली, में तैनात बीएलओ सर्वेश गंगवार की बुधवार को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। हार्ट अटैक की वजह से हुई इस घटना ने शिक्षा विभाग समेत प्रशासनिक हलकों में भी हड़कंप मचा दिया। सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलने पर बेसिक शिक्षा विभाग एवं प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हो गए। बीएसए विनता सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सर्वेश गंगवार भोजीपुरा ब्लॉक में बीएलओ के रूप में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी।प्राथमिक जांच में सीएमओ कार्यालय ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। हालांकि, दूसरी ओर परिजनों ने कार्यभार को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। दिवंगत के भाई योगेश गंगवार का कहना है कि सर्वेश कई दिनों से लगातार काम के अत्यधिक दबाव में थे, जिसके चलते वे मानसिक रूप से भी काफी परेशान थे।
ड्यूटी के दौरान हुई इस आकस्मिक मौत से विभाग में शोक छा गया है। सहकर्मियों ने सर्वेश गंगवार को एक समर्पित, मेहनती और जिम्मेदार कर्मचारी बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की और परिवार के प्रति दुख प्रकट किया।
मनजीत सिंह की रिपोर्ट
0 Comment