- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
अयोध्या
प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदचार्य स्वामी भद्राचार्य की बड़ा भक्तमाल की बगिया रामकथा सुनने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने व श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से मिलने की भी यह अटकलें लगाई जा रहीं हैं। प्रशासनिक अमला धर्मनगरी के जिन चार स्थानों को संवारने में लगा है, उसमें मणिराम दास छावनी व बड़ा भक्तमाल की बगिया शामिल है। इन दोनों स्थानों पर करीब एक-एक हजार गमले उद्यान विभाग ने उसके रास्ते पर रखवाएं हैं। अकेले मणिरामदास छावनी व बड़ा भक्तमाल की बगिया ही इसमें शामिल नहीं हैं। उद्यान विभाग ने इसके अलावा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय अशर्फी भवन एवं ब्रह्मकुंड के पास निर्मित टेंट सिटी में भी गमले रखवाएं हैं। इन दानों स्थानों पर गमलों की संख्या करीब डेढ़ हजार के आसपास बताई जाती है। उद्यान विभाग के गमलों के रखे जाने से प्रधानमंत्री के इन चार स्थानों पर भी जाने की अटकलों को बल मिला
0 Comment