Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

त्योहारों से पहले गैस सिलेंडर महंगा, इतने रुपये बढ़ गए एलपीजी के दाम, करें पता

LPG Cylinder:

त्योहारों से पहले गैस सिलेंडर महंगा, इतने रुपये बढ़ गए एलपीजी के दाम, करें पता

LPG Cylinder Costly: अक्टूबर में नवरात्रि, दशहरा और दीवाली जैसे त्योहार हैं और जाहिर तौर पर घरों या संस्थानों में गैस की जरूरत बढ़ेगी लेकिन इस अक्टूबर की पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर महंगे हो गए हैं.

LPG Cylinder Costly: अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा है और इसी महीने की पहली तारीख को गैस के दाम बढ़ गए हैं. गैस कीमतों में ये बढ़ोतरी 48.50 रुपये प्रति सिलेंडर की है और इसे 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए बढ़ाया गया है. एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज 1 अक्टूबर 2024 से देश भर में प्रभावी हो गए हैं. देश के प्रमुख शहरों में गैस के दाम कितने बढ़े हैं ये आपको यहां पता चल जाएगा..

देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट अब 1740 रुपये हो गए हैं और इसमें 48.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पिछले महीने सितंबर में इसके भाव 1691.50 रुपये पर थे. 

कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1850.50 रुपये हो गई है और इसमें 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पिछले महीने सितंबर में इसके रेट 1802.50 रुपये पर थे. 

मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के दाम अब 1692 रुपये हो गए हैं और इसमें 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पिछले महीने सितंबर में इसके रेट 1644 रुपये पर थे. 

चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट अब 1903 रुपये हो गए हैं और इसमें 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पिछले महीने सितंबर में इसके रेट 1855 रुपये पर थे.

हालांकि आम रसोई गैस सिलेंडर जिसका वजन 14.2 किलोग्राम का होता है उसके रेट में कोई इजाफा नहीं किया गया है और ये आपके लिए राहत की बात हो सकती है. हालांकि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से आपके लिए बाहर का खाना या रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे के भोजन के रेट बढ़ सकते हैं क्योंकि इन जगहों पर ही खास तौर पर कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल होता है.

तीन महीने से लगातार बढ़ रहे हैं एलपीजी सिलेंडर के रेट

इस बार अक्टूबर को मिलाकर तीन महीने का समय हो गया जब सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों की तरफ से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी देखी गई है. इससे पहले सितंबर और अगस्त में भी गैस के रेट बढ़ाए गए थे. सितंबर में 39 रुपये और अगस्त में 8-9 रुपये की मामूली बढ़त की गई थी. 

अप्रैल से लेकर जुलाई तक घटे थे 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस के दाम

सितंबर में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ था और ये 39 रुपये महंगे हो गए थे. ये बढ़ोतरी भी 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए रही और इससे पहले यानी अप्रैल से जुलाई के दौरान एलपीजी गैस के भाव में ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने इजाफा किया था. इसका अर्थ है कि नए वित्त वर्ष के शुरू होने के बाद पहले 4 महीने एलपीजी के दाम घटे और इसके बाद तीन महीने से लगातार गैस के दाम बढ़ ही रहे हैं.

You can share this post!

हैलो पुलिस अंकल...मां को मार डाला आप जल्दी आ जाओ

18 वर्षीय छात्र को बड़ी राहत प्रदान करते हुए उसका एडमिशन IIT धनबाद में करवाने का निर्देश दिया

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments