- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
दो साल से बदबू की शिकायत कर रहे बच्चे की नाक में फंसा था कुछ ऐसा, एक्स-रे देख उड़े डॉक्टर के होश
हाल ही के दिनों में जब बच्चे को तकलीफ होने लगी और उसकी शिकायतें बढ़ने लगीं तो उसके मां बाप उसे डॉक्टर के पास ले गए. जब उसके नथुने की जांच की गई तो डॉक्टर के भी होश उड़ गए.
चीन के हेनान राज्य के जियाओज़ुओ का एक 7 साल का बच्चा अपने माता-पिता से कह रहा था कि उसे कम से कम दो साल से कुछ बुरी गंध आ रही है, लेकिन वे कभी नहीं समझ पाए कि वह क्या है.
मां बाप समझ नहीं पाए कि उसे किस चीज की गंध आ रही है, और 7 साल का बच्चा इसे समझा भी नहीं सकता था. इसलिए मां बाप ने बच्चे की बात को मनगढ़ंत दावा मानकर नजरअंदाज कर दिया.
हाल ही के दिनों में जब बच्चे को तकलीफ होने लगी और उसकी शिकायतें बढ़ने लगीं तो उसके मां बाप उसे डॉक्टर के पास ले गए. जब उसके नथुने की जांच की गई तो डॉक्टर के भी होश उड़ गए.
बच्चे की नाक के एक्स-रे में एक काले रंग का पदार्थ दिखाई दिया, जिसकी पुष्टि उसके सिर के सीटी स्कैन से हुई. यह एक बड़ा पेंच था जो उसकी नाक में पिछले दो सालों से फंसा हुआ था.
बच्चे की नाक से मवाद निकल रहा था, और इसे बाहर निकालने की कोशिश में उसे नुकसान पहुंच सकता था. इन सबसे बचते हुए बच्चे के मां बाप ने एक ईएनटी स्पेशल डॉक्टर से सलाह ली और ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया.
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने एलिफेंट न्यूज को बताया कि यह पेंच काफी वक्त से बच्चे की नाक में फंसा था, इसलिए इस पर परतें चढ़ चुकी थीं. नाक की सफाई करने के बाद पता लगा कि यह एक लोहे का पेंच था.
0 Comment