Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा, जिसमें 13,000 से अधिक पोलिंग बूथ तैयार किए गए

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा, जिसमें 13,000 से अधिक पोलिंग बूथ तैयार किए गए  

"दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार (07 जनवरी) को चुनाव को लेकर कार्यक्रमों की घोषणा की. निर्वाचन आयोग ने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है.

चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजधानी के 2697 स्थानों पर कुल 13,033 मतदान केंद्र होंगे. 100 फीसदी वेबकास्टिंग की सुविधा होगी, जिसके जरिए सभी पोलिंग स्टेशनों पर निगरानी की जाएगी. हर मतदान केंद्र पर औसतन 1191 वोटर्स होंगे.  

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 210 मॉडल पोलिंग स्टेशन

निर्वाचन आयोग ने ये भी बताया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 210 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. 70 पोलिंग बूथ ऐसे होंगे जो सिर्फ महिलाओं के द्वारा संचालित किए जाएंगे. इसके साथ ही 70 पोलिंग स्टेशनों की कमान दिव्यांग कर्मचारी संभालेंगे.

दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं और इनमें 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि युवा मतदाताओं (20 से 21 वर्ष के) की संख्या 28.89 लाख है जबकि पहली बार मतदान के पात्र युवाओं की संख्या 2.08 लाख है. 

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि दोनों में से किसी भी पार्टी को एक भी सीट पर सफलता नहीं मिली थी.

दिल्ली विधानसभा में बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव के तहत 8 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ था जबकि मतगणना 11 फरवरी को हुई थी. इस चुनाव में आप ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से 62 ने जीत हासिल की थी.

You can share this post!

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा हो चुकी है, जिसमें 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को परिणाम घोषित होंगे।

अखिलेश यादव ने दिया AAP(आम आदमी पार्टी) को समर्थन दिया

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments