- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
ठाणे में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर शख्स ने ससुर के घर में लगाई आग, इस मामले में जा चुका है जेल
महाराष्ट्र
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी कस्बे में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक व्यक्ति ने अपने ससुर के घर को आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Thane Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक घर में आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, ठाणे के भिवंडी कस्बे में शराब खरीदने के लिए रुपये नहीं मिलने पर 22 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ससुर के घर में कथित तौर पर आग लगा दी. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने पर अहमद दिलावर खान नाम के व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. घटना से एक दिन पहले ही दिलावर खान को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. लेकिन, स्थानीय अदालत ने उसे जमानत दे दी थी.
निजामपुरा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि घर जलाने के मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि नदीनाका इलाके के रहने वाले अहमद दिलावर खान ने शराब खरीदने के लिए अपनी पत्नी और उसके परिवार से 1,000 रुपये मांगे. जब उन्होंने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया, तो वह नाराज हो गया और सुबह करीब 5 बजे अपने ससुर के घर पर पेट्रोल फेंककर आग लगा दी.
अधिकारी के अनुसार आग लगने की वजह से घर पूरी रह जलकर खाक हो गया. आरोपी दिलावर खान पर उसकी पत्नी की शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि आरोपी एक दिन पहले ही हथियार के साथ पकड़ा गया, तब स्थानीय अदालत ने उसे जमानत दे दी थी.
शराब के लिए पैसे न देने पर हत्या
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के लातूर से दो दिन पहले ही शराब के लिए पैसे न देने पर हत्या करने का मामला सामने आया था. तीन लोगों को एक श्रमिक ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया. इससे गुस्साएं लोगों ने पीट-पीटकर श्रमिक की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने श्रमिक से 500 रुपये मांगे गए थे, उसने देने से मना कर दिया तो उसकी हत्या कर दी.
0 Comment