- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
दिसम्बर माह में जनपदीय संगठन का अधिवेशन होगाःश्रीशुक्ल
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल और जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि संगठन को सुदृढ बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय इकाईयों के त्रैवार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम और अधिवेशन बीआरसी केन्द्रों पर पर सम्पन्न हो रहा है। रामनगर का अधिवेशन सम्पन्न हो चुका है। त्यौहारों को देखते हुये त्रैवार्षिक अधिवेशन के तिथियों में परिवर्तन किया गया है। बताया कि दिसम्बर माह में जनपदीय संगठन का अधिवेशन होगा जिसकी तिथि शीघ्र निर्धारित की जायेगी। संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि कुदरहा 25, दुबौलिया में 27, हर्रैया 30, नगर क्षेत्र 3 नवम्बर , बनकटी 6 , बस्ती सदर 7, रूधौली 11, विक्रमजोत 13, बहादुरपुर 14, गौर 21, साऊंघाट 24, सल्टौआ 25 और परशुरामपुर में 15 नवम्बर को अधिवेशन होंगे। बताया कि सभी अधिवेशन बीआरसी केन्द्रों पर निश्चित तिथि पर होंगे। शिक्षक अधिवेशन से पूर्व संघ के नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कर लें। बताया कि संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष और मंत्री टेट को लेकर हस्ताक्षर अभियान के साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर अधिवेशन की तैयारियों में जुट जाय। बताया कि अधिवेशन के तिथि परिवर्तन की सूचना सम्बंधित अधिकारियों को दे दिया गया है।
0 Comment