Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

सेक्टर 39 आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट जगतार की अपील एसपी चंडीगढ़ से

चंडीगढ़

सेक्टर 39 आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट जगतार की अपील एसपी चंडीगढ़ से

सुनील कुमार पांडेय 

दोशीयो पर सखत कारवाई कर वहां बीट बाकस बनाया जाए 

आज चंडीगढ़ सैकटर 39 सी की मेन पारक में बापरी घटना निंदनीय है वहां रोजाना ही सकूल की छुटी के समय बाहर से लडके आकर रोजाना ही लडाई करते हैं रैजीडैंट वैलफेयर एसोसीएशन की तरफ से परैजीडैंट जगतार सिंह चौता ने इस सबंध में यहां पुलिस बीट बाकस बनाने के लिए SSP sahib चंडीगढ़ को लिखती रूप में लैटर भी दिया था जिस पर पुलिस ने 3 बार बुलाया बातचीत हुई लेकिन पुलिस बीट बाकस नही बना वहां रहने वाले लोगों में डर भै बना रहता है बहुत बार तो यह गुंडे वहां रूक कर नशा भी सपलाई करते हैं मै चंडीगढ़ के SSP sahib को बेनती करता हूँ कि दोशी लोगों के खिलाफ सखत कारवाई की जाए और हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए बहां पुलिस बीट बाकस बनाया जाए जी 

जगतार सिंह चौता परैजीडैंट RWA 39-C सलाहकार कराफड चंडीगढ़

You can share this post!

1500 लीटर (150 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

शादी समारोह में आभूषण और नकदी से भरा पर्स हुआ चोरी

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments