Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
देश

UP विधानसभा मे नेता विरोधी दल अखिलेश यादव..

UP विधानसभा मे नेता विरोधी दल अखिलेश यादव..

जो डोक्यूमेंट सदन मे राज्यपाल द्वारा पेश किया गया,हालांकि वो जैसा सरकार ने कहा वैसा ही पेश किया 

जो सरकार एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की बात करती है,वो वन बिलियन असत्य बात कहकर भी एक ट्रिलियन तक नही पहुंच सके

लोकराज लोकलाज से चलता है...

इस अभिभाषण मे जो कहा गया...उनमे मै बताता हू किस्मे नंबर वन है..

उत्तरप्रदेश सबसे अधिक संख्या मे कार्यवाहक डी जी पी बनाने मे नबर वन है

छुट्टा पशुओ से होने वाली दुर्घटनाओ मे नंबर वन

रोजगार मांगने पर लाठी बरसाने मे नंबर वन, लगी लगाई नौकरी छीनने मे नंबर वन, भू माफियाओ को सत्ता संरक्षण मे नंबर वन, पी डी ए को लगातार प्रताड़ित करने मे नंबर वन...अपने मुकदमो को हटाने मे नंबर वन..

एक दिन मे दो पुल बनते है,ऐसा अभिभाषण डोक्यूमेंट मे कहा गया,

सरकार बताये कौन सी एक नई किसान मंडी बनाई!! एग्रीकल्चरल का मिला पैसा कहाँ गया!!

सेना की पक्की पेशन वाली नौकरी हमारे गांव की अर्थव्यवस्था की रीढ़ थी,खेती किसानी अब आधे रह गये

किसान सम्मान निधि मे किसानों की संख्या घटाई जा रही है,इसी किसान सम्मान निधि से ही आय दोगुनी हो जाएगी.!!?

जो सरकार नौकरी देने की बात कहती थी,अग्निवीर जैसी व्यवस्था लागू कर रही है,उत्तरप्रदेश इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, सेना 70000 जवान हर वर्ष भर्ती होते थे..

ये जानबूझकर किया जिससे पी डी ए के लोगो को खुशहाली न मिले!!

70 हजार की जगह अब 40 हजार भरती होगी,35 हजार युवा चार साल बाद निकाल दिये जाएंगे,एक अग्निवीर शहीद हुआ कोई नेता नही पहुंचा..नेताजी ने एक फैसला किया था शहीद फौजी को सम्मान के साथ घर भेजा जायेगा!!

नौकरी छीन ली गयी, हाल ही मे कानपुर शहीद परिवार से फौज के बड़े अधिकारियों ने कहा ताबूत मत खोलियेगा,सरकार का कोई बड़ा व्यक्ति नही पहुंचा..!!

उत्तरप्रदेश के शहीद से कोई सरकार का व्यक्ति मिलने नही जाता,मै पूछना चाहता हू कोई अग्निवीर शहीद को सरकार सम्मान देने का कार्य करेगी या नही!!

इज़ ऑफ डुइंग लिविंग मे किस किस वर्ष मे मल्टी डायमेंशन पावर्टी कितनी कमी हुई, बताये..

बिना सबको साथ लाये,विकास सम्भव नही है,इसके लिए सामाजिक न्याय करना होगा,इसके लिए जातिगत जनगणना जरूरी है..!

ड्रीम्ड डेस्टिनेशन बन गया उत्तरप्रदेश, कही ऐसा तो नही कि ये केवल ड्रीम ही है!!।चुनाव आ रहे है हो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तारीखे आ रही है

40 लाख करोड़ निवेश से रोजगार नौकरी की बात करती है सरकार, ये बताये की कितनी नौकरी रोजगार दिये!!

जो उद्योगपति यहाँ आये वही अन्य प्रदेशो मे गये उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता निवेश वहां करेंगे,जब वहा निवेश होगा तो आपके यहाँ कब होगा!!

एक्सप्रेस वे की बात करते है,मै कई बार कह चुका हूँ क्या कारण है भारत सरकार उत्तरप्रदेश को एक्सप्रेस वे नही दे रही,कौन सा एक्सप्रेस वे भारत सरकार बना रही है बताएं!

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे 2022 तक बन जाना था,अब तो 2024 आ गया...

91 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे 6 हजार करोड़ रु मे बन रहा है

सभी जानते है सबसे बढ़िया एक्सप्रेस वे कौन सा है,आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे दुनिया के सबसे शानदार एक्सप्रेस वे मे से एक है..मै हमेशा कहूंगा...!!

एयरपोर्ट बन रहे है,मुआवजा मिलना चाहिए...

सरकार किसानो को मुआवजा क्यो नही देती? 500 हेक्टेयर जमीन ले रहे है,सर्किल रेट बिना बढ़ाए ये चित्रकूट का मामला है!!

लखनऊ मे भी दिल्ली की तर्ज़ पर एक एयरपोर्ट के बगल सिटी बनाएंगे जिसमे 5 स्टार होटल वगैरह होंगे...

अगर आप कोई बड़ा कार्य करने जा रहे है तो किसानो का शोषण क्यों!! अयोध्या मे रामपथ निर्माण मे बड़े तौर पर मुआवज धांधली हुई,मुआवजा नही दिया

एयरपोर्ट, किसानों को कोई मुआवजा नही..

अयोध्या से ज्यादा जमीन का गोरखधंधा कहीं नही हुआ...!

जो विकास करना थ वो विकास नही हुआ..

आप एयरपोर्ट बना रहे है अच्छी बात है,मुरादाबाद,चित्रकूट,आजमगढ़ के एयरपोर्ट समाजवादियों ने ही बनाया था..आपको बता दूं. .

आप सेमी कंडक्टर की बात करते है, यूपी मे नौकरी नही,युवा मजबूरी मे इजराइल जा रहे है,यूपी के युवा मजबूरी मे विश्व के वार जोन यानी युद्ध क्षेत्र मे नौकरी के लिए जा रहे है!!

अगर नौकरी रोजगार होता तो यही नौकरी करते!!

मेरठ मे किसान को जमीन के लिए आत्मदाह कर रहा है

क्राइम पर आपका ज़ीरो टोलरेन्स ज़ीरो हो गया,हर थाने मे करप्शन लूट हो रही है..

सरकार सोलर को लेकर बहुत काम करना चाहती है,लेकिन मै हमेशा कहता हूँ अभी तक सरकार ने कोई थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट नही लगाया,जो लगे है वो समाजवादियों ने किया था!!

You can share this post!

भारतीय रेलवे ने राम भक्तों को एक अनोखी सौगात दी है, भारतीय रेलवे ने 4 फरवरी को राजधानी दिल्ली से रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन शुरुआत की है

अयोध्या मे जो हुआ वो पहले भी हो सकता था,विकास पहले हो सकता था,सडके चौड़ी हो सकती थी,एयरपोर्ट बन सकता था,

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments