- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
‘वाह’, ऐसी भव्य ‘ज्योति यात्रा’ इससे पहले ‘कभी’ नहीं ‘देखा’
-ज्योति यात्रा में भाग लेने के लिए उमड़े श्रद्धालु, ज्योति यात्रा के मौके पर वाराणसी की गंगा आरती रही श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र , वाराणसी की गंगा आरती का श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
बस्ती। भक्तगणों का मानना हैं, कि ऐसी भव्य ज्योति यात्रा इससे पहले कभी नहीं देखी। इसके लिए सभी आयोजक बधाई के पात्र है। भक्ति भाव व आस्था के साथ कंपनी बाग से ज्योति यात्रा निकली। वैदिक मंत्रों के बीच श्रद्धालुओं ने देवी भगवती की शक्ति स्वरूपा ज्योति की पूजा अर्चना और आरती की। उसके बाद निकली ज्योति यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर वाराणसी की गंगा आरती श्रद्धालुओं के आस्था को बढ़ाने का काम किया। यात्रा में शहर के कई जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने भाग लिया।
कंपनी बाग से 24वें वर्ष ज्योति यात्रा निकली। आयोजक कमल सेन, हिमांशु सेन, रजत सेन, पवन मल्होत्रा ने परिवार के साथ पूजन कराया। पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, विवेकानंद मिश्र, गोरक्षा सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल आदि ने आरती की। देवी की आरती के बाद यात्रा आगे बढ़ी। इसके साथ ही शिवमंदिर पर वाराणसी की गंगा आरती हुई। गंगा आरती को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी रही। ज्योति यात्रा के रथ श्रद्धालु खींचते हुए आगे बढ़े। जगह ज्योति पर पुष्प वर्षा हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित होता रहा। यह यात्रा गांधीनगर पुलिस बूथ पहुंची। जहां से होते हुए वापस कंपनी बाग पहुंची और श्रद्धालुओं ने आरती किया।
ज्योति यात्रा के अवसर पर बृज से आए मयूर नृत्य के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। मयूर नृत्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। यहां पर राजस्थानी लोक कलाओं के कई कार्यक्रम देखने को मिला। भगवान विष्णु की कई झांकियों का भी यहां पर श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। इसके साथ ही तरनतारन की इंटरनेशनल गतका पार्टी के करतब देख लोग दंग रह गए। ज्योति यात्रा में ओमप्रकाश अरोरा, जय प्रकाश अरोरा, मनीष अग्रवाल, विधायक महेन्द्र यादव, अंकुर वर्मा, मनमोहन काजू, चौधरी भूपेन्द्र सिंह, पवन कसौधन, अजय सिंह गौतम, राम अधार पाल, दयाराम चौधरी, रवि सोनकर, गोपेश्वर तिवारी, ओमप्रकाश आर्य, विहिम के अखिलेश सिंह, विवेक श्रीवास्तव, हियुवा के विनय सिंह, कन्हैया, संतप्रकाश तिवारी, अभय सिंह गुड्डू, अरुण भारती, राना दिनेश प्रताप सिंह, मो. आलम, सनम सिंह, चिंटू सरदार, बबलू सरदार, कुलदीप सचदेवा आदि उपस्थित रहे। राजस्थानी लोक कलाकार रामनाथ चौधरी ने 12 फुट लंबी मूंछ के साथ नाग से बजाया अलगोजा राजस्थानी लोक कलाकार रामनाथ चौधरी (82) श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहे। वह नाक से अलगोजा बजाते हैं। यह राजस्थानी लोककला का बाद्ययंत्र है। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कई बार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य के हाथों सम्मान मिल चुका है। रामनाथ चौधरी बस्ती के कंपनी बाग से 24वें वर्ष निकल रही ज्योति यात्रा में भाग लिए। रामनाथ चौधरी को अलगोजा बजाने की कला उनके पिता से विरासत में मिली। जयपुर के बाड़ा पद्मपुरा निवासी रामनाथ के नाम नाक से अलगोजा बजाने का रिकॉर्ड है। भारत दौरे पर आए तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन के समक्ष भी प्रदर्शन कर चुके हैं। उनके बुलावे पर रामनाथ चौधरी अमेरिका के दौरे पर गए। वे जर्मनी, इग्लैंड, दुबई, जापान सहित दो दर्जन देश में प्रदर्शन कर चुके हैं। भारत सरकार, जी 20 सहित कई संस्था उनके फोटो का योजनाओं में प्रयोग करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के गेटवे सहित कई प्रमुख संस्थान उन्हें प्रकाशित कर चुके हैं। देश के सातों संस्कृति केंद्रों व पर्यटन विभाग उनके कार्यक्रम को दिखाते हैं। वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
0 Comment