Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

वह रे योगी सरकार बेक दिया गया शनि देव मंदिर नही योगी का डर

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़

वह रे योगी सरकार बेक दिया गया शनि देव मंदिर नही योगी का डर 

गढ़मुक्तेश्वर तहसील रोड पर वार्ड नंबर 4 में स्थित श्री कृष्ण श्याम सुंदर शनि धाम मंदिर में वर्षों से पूजा पाठ भंडारे इत्यादि कर श्रद्धालुओ  द्वारा पुण्य का लाभ उठा रहे हैं जिसको पूर्व में माफियाओं द्वारा खरीद फरोख्त का भरकश  प्रयास किया गया जिसको लेकर समाज  सेवी यो एवं श्रद्धालु गणों ने शासन प्रशासन के संज्ञान में लाकर पूर्व में भूमि माफिया को भगा दिया गया था श्री कृष्ण श्याम सुंदर शनि धाम मंदिर में वर्षों से पूजा पाठ भंडारे इत्यादि की जा रही  है श्री कृष्ण श्याम सुंदर शनि धाम मंदिर में श्रद्धालुओं के सहयोग से सभी लोग मिल मिलकर शनिदेव मंदिर का निर्माण कार्य कर रहे हैं जिसमें कई वर्षों से पूजा अर्चना निरंतर रूप से चल रही है गत 3 जून 2024 को भू माफियाओं द्वारा फर्जी पावर टोनी का इस्तेमाल करके बिना मंदिर की जमीन पर आए बैनामा कर दिया गया जिसकी शिकायत समाज सेवी उमेश लोधी के नेतृत्व में सैकड़ो श्रद्धालुओ के साथ में मिलकर उप जिलाधिकारी गढ़ साक्षी शर्मा को संपूर्ण प्रकरण से अवगत कराया गया जिसमें अधिवक्ता दीपक कुमार ने बताया की पूर्व में भी 22 अक्टूबर 2020 को उप जिलाधिकारी गढ़ को संपूर्ण परकरण से अवगत कराया गया था जिसमें उप जिलाधिकारी जी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया एवं उचित आश्वासन देकर पूजा पाठ सुचारू रूप से करते रहने को कहा गया जिसके बाद शान्ति से पूजा होने लगी उसके काफ़ी समय बाद भू माफिया पुन मंदिर के आसपास दिखाई देने लगे इसके संबंध में पुणे 13 दिसंबर 2021 को शासन प्रशासन को अवगत कराया गया एवं पुनः भूमिया को खदेड़ा गया इसके उपरांत शांति से पूजा पाठ किए जाने लगी जिस फर्जी पावर टोनी के आधार पर बैनामा किया गया उसकी आरटीआई 30 नवंबर 2021 को पावर टॉनिकरने वाले जॉइंट  सब रजिस्टार मुंबई को भेजी गई जिसमें पावर टोनी में अंकित पता फर्जी पाए जाने पर वापस सील बंद लिफाफा आरटीआई का वापस आ गया जो की उप जिलाधिकारी गढ़ को दिखाया गया एवं यह भी बताया गया की मंदिर की खरीद फारूक करने वाले वह माफिया को कभी भी मंदिर के आसपास या मंदिर में नहीं देखा गया इस मौके पर गढ़ पूर्व विधायक डाक्टर कमल सिंह मलिक ने उप जिलाधिकारी को बताया की शनि देव मंदिर काफी वर्षों पुराना है एवं न्याय के देवता के साथ में  शनिदेव जो कि भक्तों की परेशानियां दूर करते हैं माफियाओं ने उन्हें भी नहीं छोड़ा इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए एवं दोषियों के विरुद्ध  कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए मांग पत्र में वर्षों से पूजा अर्चना कर रहे श्रद्धालुओ गढ़ विधायक  हरेंद्र तेवतिया गढ़चेयरमैन राकेश बजरंगी एवम साधु संत एवं अधिकारियों के मन्दिर में पूजा अर्चना की भी समाचार पत्रों की छाया प्रति एवं सैकड़ो हस्ताछर युक्त पत्रावली मुख्यमंत्री योगी को भी भेजी गई खरीफ फरोख्त करने वालों में लुहारी  ग्राम के भारतीय जनता पार्टी के नेता का पुत्र भी बताया जा रहा है जिससे लोगों में आक्रोश की भावना देखी जा रही है लोगों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के सर्व सर्वा जहां मंदिर एवं मठ एवं धार्मिक स्थलों का विकास कर रहे हैं वहीं कुछ लोग मंदिरों पर इस तरह की दृष्टि रखकर पार्टी को भी बदनाम कर रहे हैं इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में राजू कश्यप पुष्पेंद्र चौधरी यशपाल सिंह राजू आहरिया प्रेमचंद राणा संजय रामचंद्र संजय रामचंद्र चंदन भारद्वाज छिड़ा सिंह खड़कवंशी मनवीर सिंह संजय यादव मनवीर सिंह पीयूष बंटी विजय दुष्यंत महेंद्र सिंह सागर अनुज अर्जुन अनिल इत्यादि उपस्थित रहे

You can share this post!

AICC द्वारा निकाली जाएगी धन्यवाद यात्रा

मोदी कैबिनेट का पहला फैसला

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments