- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
वेलडन डा. अभिजात कुमार एंड टीम
-टीम ने किया तीन वर्षीय बालिका के पथरी का सफल आपरेशन
बस्ती। वैसे तो नवयुग मेडिकल सेन्टर के नवयुवक डा. अभिजात कुमार इससे पहले न जाने कितने ऐसे सफल आपरेशन कर चुकें हैं, जिये करने के लिए बड़े-बड़े डाक्टर मना कर देते है। इस बार इन्होंने तीन वर्षीय बालिका के गाल ब्लेडर स्टोन का सफल आपरेशन दूरबीन विधि से करके एक और उपलब्धि अपने नाम लिख दिया। डा. अभिजात ने बताया कि सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज कस्बे के ओम प्रकाश चौधरी की पुत्री श्रेया चौधरी के गाल ब्लेडर में पथरी था। परिवार काफी परेशान था। उसे नव युग मेडिकल सेन्टर मे भर्ती कराया गया। डा. अभिजात कुमार ने बताया कि यह आपरेशन चुनौतीपूर्ण था। छोटे बच्चों को बेहोश कर आपरेशन करना और फिर उन्हें बेहोशी से वापस लाना कठिन होता है किन्तु बेहोशी के चिकित्सक डा. डा. सर्वेश पाठक ने इस कार्य को आसान कर दिया।
डा. अभिजात कुमार ने बताया कि छोटे बच्चों में पथरी की समस्या खान पान की देन है। यह लगातार बढ रही है। कम पानी पीना, फास्ट फूड भी घातक है। बताया कि बस्ती जैसे जनपद में छोटे बच्चों का दूरबीन विधि से आपरेशन करना आसान नहीं होता। इस प्रकार की सुविधायें देश और प्रदेश के बड़े अस्पतालों में उपलब्ध है। बताया कि डुमरियागंज कस्बे के ओम प्रकाश चौधरी की पुत्री श्रेया चौधरी आयुष्मान की लाभार्थी थी इसलिये परिवार पर कोई आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ा। श्रेया चौधरी के सफल आपरेशन से परिजन खुश हैं। डा. अभिजात कुमार ने बताया कि पहले छोटे बच्चों में पथरी के मामले सामने नहीं आते थे। अब बढ रहे हैं। अभिभावकों को बच्चांें के खान पान पर विशेष ध्यान देना होगा।
0 Comment