- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
हापुड़
वीर बलिदानियों व वीर जवानों की शौर्यगाथा की समृति में जिला सैनिक बंधु द्धारा लिखित / संकलित शहीद शौर्यगाथा स्मारिका के प्रथम संकलन को स्मारिका परिवार द्बारा जिलाधिकारी प्ररेणा शर्मा को भेंट कर निवेदन किया
अनुज चौधरी
जनपद हापुड़ के वीर बलिदानियों व वीर जवानों की शौर्यगाथा की समृति में जिला सैनिक बंधु द्धारा लिखित / संकलित शहीद शौर्यगाथा स्मारिका के प्रथम संकलन को स्मारिका परिवार द्बारा जिलाधिकारी प्ररेणा शर्मा को भेंट कर निवेदन किया कि यह स्मारिका जनपद की प्रत्येक पुस्तकालय में वितरित की जाये जिससे जनपद वासियों को जनपद के वीर बलिदानियों व वीर जवानों केविषय में जानकारी प्राप्त हो व इन पर गर्व हो साथ ही युवा वर्ग के लिए प्ररेणा श्रोत बने। जिलाधिकारी द्बारा इस विषय में आशवासन दिया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी विवेक सिंह, जिला सैनिक बंधु उपाध्यक्ष वारंट आफिसर मनबीर सिंह, कैप्टन राजेश चौधरी, कैप्टन गोपीचंद, कैप्टन महीपाल सिंह, हवलदार शाहिद अली, हवलदार कृष्ण पाल सिंह, हवलदार इरकान अली व वेटरन आदिल उपस्थित रहे
0 Comment