- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
विराट कोहली का फॉर्म में आना भी कंगारू टीम के लिए चिंता का विषय
भारत की पर्थ टेस्ट में 295 रनों की विशाल जीत के बाद सबकी नजरें एडिलेड में होने वाले मैच पर जा टिकी हैं, जहां दोनों टीमें गुलाबी गेंद से खेलती दिखेंगी. विराट कोहली का फॉर्म में आना भी कंगारू टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने साफ तौर पर कहा है कि पहले टेस्ट में कोहली का शतक उनके अंदर डर का भाव पैदा कर रहा है. क्लार्क ने कहा, "मैं जब टेस्ट मैच हारने के बारे में सोचता हूं तो यह शायद मुझे इतना परेशान नहीं करता. लेकिन मैं जब पहले टेस्ट में आई विराट कोहली की शतकीय पारी को याद करता हूं तो मुझे डर का आभास होता है. मुझे वाकई लगता है कि एडिलेड में विराट ही भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे."
0 Comment