Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद हापुड़ के गुरुकुल महाविद्यालय पुष्पावती पूठ में यज्ञ एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़

विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद हापुड़ के गुरुकुल महाविद्यालय पुष्पावती पूठ में यज्ञ एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम


विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद हापुड़ के गुरुकुल महाविद्यालय पुष्पावती पूठ में यज्ञ एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मेरठ प्रांत के विभाग सहसंयोजक महेश आर्य ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कराया और बताया की वर्तमान में विश्व मे पर्यावरण का स्तर बहुत ही गिर रहा है जिसके कारण मानव ही नहीं अपितु संपूर्ण जीव जगत का जीवन खतरे में आ गया है इसलिए हमें पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक रहना चाहिए और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए और उनका संरक्षण भी करना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए हमें अपने पर्वों तथा त्योहार पर वृक्ष लगाने चाहिए तथा अपने विशेष अवसरों पर जैसे जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ आदि पर भी वृक्ष लगाकर प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए इस इस अवसर पर आचार्य दिनेश जिला धार्मिक संस्थान प्रमुख पर्यावरण गतिविधि ने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए कहा की जल का संरक्षण भी करना चाहिए अत्यधिक जल का दोहन करने से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है जो भविष्य के लिए अति खतरनाक हो जाएगा और अंत में सिंगल यूज पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने का संकल्प भी कराया.. इस अवसर पर आचार्य कुलदीप संजय चौहान संसार सिंहआचार्य मुकुल. रंजीत शास्त्री ऋषभ शास्त्री रविंद्र सरदार जी तथा गुरुकुल के ब्रह्मचारियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की!

 एस पी चौहान की रिपोर्ट

You can share this post!

ग्राम सदरपुर भैना में जल भराव व गंदगी से परेशान लोग

वकील ने एसडीएम को ऐसा तमाचा जड़ा, कि पूरा तहसील गूंज उठा!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments