- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
बुलंदशहर
व्यापारी सुरक्षा फोरम में नए सदस्यों को संगठन की दिलाई सदस्यता अनिल देशभक्त
चंद्रपाल सिंह की रिपोर्ट
अल करीम होटल काला आम पर पवन मित्तल जी कार्यकारी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल ,जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी रहे, इस सभा में जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल सर्राफ ने सभा को संबोधित करते हुए 7 जुलाई 2025 को ट्रिपलआर फार्म हाउस सियाना रोड पर होने वाले व्यापारी महासम्मेलन के बारे में सभी उपस्थित व्यापारियों को विस्तृत जानकारी दी यह व्यापारी महासम्मेलन व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान बुलंदशहर के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में काला आम इकाई के संगठन के पदाधिकारी की घोषणा की गई जिसमें मनोज शर्मा रजत मोटर को काला आम इकाई का अध्यक्ष, सचिन मलिक महामंत्री ,असलम भाई कोषाध्यक्ष ,शादाब भाई उपाध्यक्ष, दीपक जी मंत्री ,आमिर भाई को प्रचार मंत्री घोषित किया गया ,इन सभी पदाधिकारी का फूलमाला पहनकर स्वागत भी किया गया काला आम संगठन से व्यापारी सम्मेलन में काम से कम 50 व्यापारियों का पहुंचने का आवाहन जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल ने किया ,व्यापारियों की भारी मात्रा में उपस्थिति रही ,कार्यक्रम बहुत ही सफल और शानदार रहा
काला आम इकाई की सभा में नगर महामंत्री नीतीश अग्रवाल उर्फ गुड्डा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में , तथा जिला सचिव आलम भाई, अशरफ भाई,धमेडा अड्डा प्रभारी डॉक्टर वकील सैफी भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतीश अग्रवाल का भी विशेष सहयोग रहा
0 Comment