- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
यूपी के राज्यसभा चुनाव में राजनीतिक सरगरमियां हुई तेज
उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए आज हो रहे चुनाव में राजनीतिक सरगरमियां बढ़ गई है। इनमें से 9 सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट है, लेकिन 10वीं सीट पर सस्पेंस कायम है..... समाजवादी पार्टी के यूपीए गठबंधन से लेकर बीजेपी के एनडीए गठबंधन तक पक्ष और विपक्ष दोनों ही इस सीट पर काबिज होना चाहते हैं, अब देखना यह है कि कौन इस सीट को हासिल करने में कामयाब होता है..... चुनावी उठापटक के बीच कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनडीए के सभी विधायकों को डिनर पर बुलाया था, एनडीए के सभी विधायक बीते रात लोक भवन में मुख्यमंत्री के डिनर में शामिल हुए, इस बीच राजा भैया ने बीजेपी के साथ जाने का ऐलान कर दिया है........योगी के डिनर के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि गायत्री प्रजापति की पत्नी और बसपा से बीजेपी में शामिल हुए रितेश पांडे के पिता राकेश पांडेय भी एनडीए को वोट देंगे....... दरअसल यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं, पहले बीजेपी की 7 और सपा की 3 सीटों पर जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन सत्ताधारी दल के आठवां उम्मीदवार उतार देने और पिछले कुछ दिनों में बदले सियासी समीकरणों से एक सीट की लड़ाई रोचक हो गई है............
0 Comment