- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग
यूपी में भाजपा का टिकट प्लान तैयार
लोकसभा की सीटो को लेकर अलग अलग केटेगरी में रखी गयी सीट
रेड,ब्लू,ऑरेंज और ग्रीन जोन की सीट का प्लान तैयार
रेड में 14,ब्लू में 16,ऑरेंज में 20 और ग्रीन में 30 सीट रखी गयी है
रेड सीटो पर लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले सपा के कुछ विधायक, बसपा के सांसद और विपक्षी दलों के पदाधिकारियों को भाजपा में शामिल कराने की तैयारी
ब्लू सीटो पर भाजपा ने विधानसभा क्षेत्र स्तर पर विपक्षी दलों के बूथ, वार्ड, मंडल, सेक्टर स्तर के एक से दो हजार कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कराने की तैयारी की है
ऑरेंज सीटो के लिए पार्टी की रणनीति है कि विपक्षी पार्टियों का बूथ स्तर पर बस्ता उठाने वाला भी न बचे इसके लिए खास प्लान तैयार किया गया है
ग्रीन सीटो के लिए पार्टी की योजना है कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की जमीनी स्थिति को कमजोर करना है इसके लिए पार्टी सांसद, विधायक, पदाधिकारियों के साथ वैचारिक संगठनों के पदाधिकारी भी इस अभियान में लगाए गए है
0 Comment