- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, इन पुलिस अधिकारियों को मिली नई तैनाती
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आईपीएस अधिकारियों के तबादले जारी हैं। मानुष पारिक को बरेली नगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि अंशिका वर्मा को बरेली दक्षिणी का प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। कुंवर आकाश सिंह मुरादाबाद ग्रामीण के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक बने हैं।
योगी सरकार ने यूपी में आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं
मानुष पारिक को बरेली नगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है
अंशिका वर्मा को बरेली दक्षिणी का प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया
अभय सिंह राठौड़, लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक ओर जहां अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है। लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन हो रहा है। वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों को नई-नई जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। यही वजह है कि यूपी सरकार में तबादलों का दौर भी जारी है। कभी आईएएस तो कभी आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया जाता है। इसी क्रम में एक बार फिर यूपी में आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। आईपीएस मानुष पारिक को बरेली नगर का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है।
आईपीएस अंशिका वर्मा का प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक बरेली दक्षिणी के पद पर तबादला कर दिया गया है। अंशिका वर्मा मौजूदा समय में गोरखपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थी। इसी तरह आईपीएस कुंवर आकाश सिंह को मुरादाबाद ग्रामीण का प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है। तबादला होने से पहले तक कुंवर आकाश सिंह मथुरा में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। जबकि बरेली नगर के एसपी बने मानुष पारिक मौजूदा समय में अपर पुलिस अधीक्षक बरेली नगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इसके साथ ही दो अन्य अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किये जाने की सूचना मिल रही है। अरुण चंद्र का तबादला अपर पुलिस अधीक्षक चुनाव प्रकोष्ठ मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उप्र. लखनऊ के पद पर कर दिया गया है। अरुण चंद्र मौजूदा समय में अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही अखंड प्रताप सिंह का तबादला भी कर दिया गया है। अखंड प्रताप सिंह को अरुण चंद्र की जगह अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वहीं मौजूदा समय में अखंड प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चुनाव प्रकोष्ठ मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
0 Comment