- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कितने मार्क्स मिलेंगे? रिजल्ट से पहले समझें हिसाब-किताब
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट तैयार कर रहा है. लेकिन यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 जारी करने से पहले उसकी आंसर की यानी उत्तर कुंजी जारी की जाएगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली (UP Police Constable Answer Key). यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच हुई थी. इस साल यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड समेत कई जिलों के 32 लाख अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी. अब इन सभी को यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 जारी होने का इंतजार है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आंसर की जारी करेगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के कुल 60,244 रिक्त पदों को भरा जाएगा (UP Police Constable Recruitment). इस भर्ती परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसे दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा बताया जा रहा है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थी आंसर की और रिजल्ट से पहले भी अपने मार्क्स कैलकुलेट कर सकते हैं. इससे उन्हें अंदाजा लग जाएगा कि उन्हें यह सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं.
0 Comment