Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

नर्मदा घाट पर साड़ी का पर्दा लगाकर हुई महिला की डिलीवरी, मामले में जांच शुरू

Khandwa:

नर्मदा घाट पर साड़ी का पर्दा लगाकर हुई महिला की डिलीवरी, मामले में जांच शुरू

Viral Video: नर्मदा नदी के घाट पर महिला को लेबर पेन हुआ तो स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दी गई. वहां से नर्स भी आई, लेकिन उसने डिलीवरी करवाने में मदद नहीं की. इसके बाद स्थानीय महिलाओं ने डिलीवरी करवाई.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें साड़ी का पर्दा लगाकर नर्मदा नदी के किनारे एक महिला की खुले में डिलीवरी करवाई जा रही है. इंदौर-इच्छापुर सड़क मार्ग पर स्थित मोरटक्का में महिला की डिलीवरी के समय स्वास्थ्य विभाग की एक नर्स भी मौजूद रही, लेकिन धूप होने की वजह से वो किनारे बैठ कर तमाशा देखती रहीं.

दरअसल, मोरटक्का में नर्मदा नदी पर स्थित खेड़ी घाट पर हर रोज कई श्रद्धालु आते हैं, इसलिए यहां फूल और पूजन सामग्री की कई दुकानें भी हैं. यहीं पर पूजा सामग्री बेचने वाली एक महिला को लेबर पेन हुआ. इसके बाद महिला को वहीं पर पड़े बेंच पर लिटा दिया गया. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र को भी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर एक नर्स पहुंची, लेकिन उसने महिला की डिलीवरी करने के बजाए उसे दर्द में कराहता छोड़कर धूप से बचने के लिए किनारे बैठ गई.

महिला की नर्मदा किनारे घाट पर खुले में ही प्रसव करवाया गया स्वास्थ्य केंद्र की नर्स दूर जाकर बैठकर देखती रही तमाशा, खंडवा के इंदौर इच्छापुर सड़क मार्ग पर स्थित मोरटक्का से एक वीडियो वायरल हो रहा है

साड़ी का पर्दा लगाकर कराई डिलीवरी

इसके बाद घाट पर मौजूद अन्य महिलाओं ने साड़ी का पर्दा लगाकर महिला का प्रसव करवाया. इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया, स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दी गई थी, वहां से एक नर्स भी मौके पर पहुंची, लेकिन उसने डिलीवरी करवाने में मदद नहीं की, जिसके बाद स्थानीय महिलाओं ने ही महिला की डिलीवरी करवाई.

वहीं इस मामले में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राम कृष्ण इंगला ने कहा, हमें सूचना मिली थी कि नर्मदा के खेड़ी घाट पर एक महिला को लेबर पेन हो रहा है. सूचना मिलने पर सेंटर से तुरंत डिलिवरी सम्बंधित चीजें लेकर नर्स पहुंची, लेकिन तब तक महिला की डिलीवरी हो चुकी थी. इसके बाद असिस्टेंट ने बच्चे की नाल को अलग किया और सेंटर लाकर बच्चे और मां की जांच की.

इसके अलावा बच्चे को टीका भी लगाया गया. उन्होंने वायरल वीडियो पर कहा यह वीडियो गलत है. नर्स अपना काम करने के बाद वहां जाकर बैठी थी. हालांकि, इस मामले में जांच की जाएगी.

You can share this post!

सरकारी हॉस्टल के खाने में निकली छिपकली! देर रात 100 लड़कियों की बिगड़ी तबीयत, 60 को कराया गया भर्ती

मुंबई के चेंबूर इलाके में भीषण आग की सूचना मिली है.

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments