Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

टेट की अनिवार्यता, ऑन लाइन हाजिरी को लेकर संघ निरन्तर संघर्शत : उदय

टेट की अनिवार्यता, ऑन लाइन हाजिरी को लेकर संघ निरन्तर संघर्शत : उदय


-शिक्षक समाज की रीढःमहेशु शुक्ल

-विकास पाण्डेय अध्यक्ष, श्रवण कुमार मंत्री निर्वाचित

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हर्रैया  का अधिवेशन बी.आर.सी. पर सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में शिक्षक समस्याओं, टेट की अनिवार्यता, ऑन लाइन हाजिरी, स्थानीय समस्याओं आदि मुद्दों पर विचार करने के साथ ही दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी उमाशंकर मणि त्रिपाठी, पर्यवेक्षक दिवाकर सिंह, रविन्द्रनाथ की देख रेख में चुनाव सम्पन्न कराया गया। सर्वसम्मत से संतोष शुक्ला औरशैलेश सिंह संरक्षक, विकास पाण्डेय अध्यक्ष, अनिल कुमार सिंह , विपिन कुमार शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुराधा मनीष कुमार पाण्डेय,  उदय शंकर पाण्डेय, प्रमोद ओझा, सूर्यकांत दुबे, प्रेम सागर उपाध्यक्ष, श्रवण कुमार मंत्री, मोहम्मद सलाम कोषाध्यक्ष, लव कुश त्रिपाठी संयुक्त मंत्री, संगीता मौर्य मेराज अहमद जगदीश चौहान रक्षा राम विनीत विक्रम बौद्ध संगठन मंत्री, अमरजीत यादव, मनमोहन कनौजिया, रामदेव, विजय बहादुर वर्मा, राजकुमार, क्रांति देवी प्रचार मंत्री, राहुल द्विवेदी अकाउंटेंट, रविंद्र साहू ऑडिटर निर्वाचित हुए। गौसेवा के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ है। जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुये कहा कि संगठन को मजबूत बनाने और समस्याओं के समाधान हेतु  ने सभी पदाधिकारी एक जुट रहकर शिक्षक हितों में कार्य करे। उन्होने कहा कि 11 दिसंबर को जंतर मंतर नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन में बस्ती से बड़ी संख्या में शिक्षक 10 दिसम्बर को रवाना होंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि टेट की अनिवार्यता, ऑन लाइन हाजिरी के सवालों को लेकर संघ निरन्तर संघर्षरत है। शीघ्र ही शिक्षकोंके पक्ष में परिणाम आयेगे। उन्होने बताया कि 26 दिसम्बर को जनदीय अधिवेशन जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय के परिसर में होगा। अधिवेशन को राघवेन्द्र प्रताप सिंह अभय सिंह यादव, महेश कुमार, दिवाकर सिंह, उदय प्रताप सिंह आदि ने सम्बोधित करते हुये शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन धनीष त्रिपाठी ने किया। संतोष शुक्ला संरक्षक हर्रैया ने कहा पूर्व की भांति वे निर्वाचित पदाधिकारियों का सदैव सहयोग करेंगे।  निर्वाचित अध्यक्ष विकास पाण्डेय ने कहा की जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है मैं उसका ईमानदारी पूर्वक पालन करूंगा और सभी शिक्षकों के हितों में काम करूंगा ।

 जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला ने शिक्षको की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए चयन वेतनमान और पदोन्नति हेतु जनपदीय अधिवेशन के बाद आन्दोलन की घोषणा की जाएगी। 8 दिसम्बर को प्रेस क्लब में अधिवेशन की रणजनीति हेतु बैठक होगी और मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन कर 22 दिसम्बर को प्रेस क्लब सभागार में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। अधिवेशन में डा. आशीष त्रिपाठी , हरिशंकर तिवारी ,  अनिल ओझा,  बेगम खैर इंटर कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद आलम चौधरी, शिव प्रकाश पाण्डेय, अरुण शुक्ला, भारती शुक्ला, प्रमोद त्रिपाठी, मंजू रानी, किरण शुक्ला, सुधा श्रीवास्तव, स्नेह लता सिंह, मनोज यादव,  इश्तियाक अहमद, मनोज उपाध्याय, नईमुद्दीन विजय पाण्डेय,  जगम्ंबा द्विवेदी, नरेंद्र पाण्डेय आदि शामिल रहे।

You can share this post!

आखिर ‘क्यों’ रुधौली के ‘बीडीओ’ सचिव ‘रंजना चौधरी’ पर ‘मेहरबान’?

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments